समर्थन मूल्य पर खरीद की खास बातें

समर्थन मूल्य पर खरीद की खास बातें 





समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए किसान को अपना मोबाइल नंबर देना होगा। एक मोबाइल नंबर पर एक किसान का पंजीयन किया जाएगा।
  • इस बार मोबाइल ओटीपी का विकल्प स्वीकार नहीं है।
  • पंजीयन का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक होगा।
  • किसान की कृषि भूमि जिस तहसील में होगी, उसी तहसील के कार्यक्षेत्र में आने वाले खरीद केंद्र का चयन रजिस्ट्रेशन के दौरान कर सकेगा।
  • किसान को पंजीकरण दिनांक के आधार पर सॉफ्टवेयर द्वारा वरीयता के अनुसार तुलाई हेतु दिनांक तथा जिंस की मात्रा का आवंटन किया जाएगा। इसकी सूचना किसान के पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस द्वारा दी जाएगी। 
  • किसान को भामाशाह कार्ड से संबद्ध बैंक खाते का विवरण जांच लेना चाहिए। यदि कार्ड में बैंक खाते का गलत विवरण दर्ज है तो रजिस्ट्रेशन से पूर्व उसे दुरुस्त करवा लेना चाहिए।
  • रजिस्ट्रेशन के समय बैंक खाता संख्या का विवरण सही ढंग से अपलोड करवाए ताकि भुगतान में किसान को परेशानी नहीं हो।
  • तुलाई के समय किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उपज को तय एफएक्यू मापदंडों से तैयार कराकर बेचने के लिए लानी चाहिए। 

Comments

Popular posts from this blog

BISARASAR PM AWASH बिसरासर आवास लिस्ट 2021

पीएम किसान सामान निधि ई- केवाईसी (e-kyc) पेंडिंग लिस्ट बिसरासर 2024

आयुष्मान भारत योजना क्या है