घर बैठे Voter ID में ऑनलाइन सुधार कर सकते है बहुत आसान तरीके से


घर बैठे Voter ID में ऑनलाइन सुधार कर सकते है बहुत आसान तरीके से



Voter ID में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं वोटर आईडी सुधारने के लिए इस लिंक  http://www.nvsp.in पर जाना होगा । इसके बाद फॉर्म 8A को सेलेक्ट करते ही एक नया टैब ओपेन होगा जहां आपको एक फॉर्म दिखाई देगा उसमें अपना नाम, पता, राज्य, निर्वाचन क्षेत्र और नए पते को भरें। फिर वर्तमान पते से जुड़ा एक डॉक्युमेंट अपलोड करेंं। जैसे- आधार कार्ड, बैंक का पासबुक या कोई आधिकारिक डॉक्युमेंट। इसके बाद एक रेफरेंस नंबर मिलेगा, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने एप्लिकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। वहीं सरकार द्वारा वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपके नए पते पर वोटर आईडी भेज दिया जाएगा।



राजस्थान में लोकसभा चुनाव करीब आ रहा है और इसी के साथ Voter ID बनने शुरू हो गए हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जो रहते बाहर है और आईडी पर पता घर का होता है, जिसकी वजह से उन्हें वोट डालने में दिक्कत होती है। कई बार ऐसा होता है कि वोटर आईडी पर नाम, पता या फिर फोटो गलत हो जाता है जिसकी वजह से भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसीलिए आज हम आपको एक ऐसा सरल तरीका बताएंगे जिसकी मदद से ये सारी परेशानियां आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन खत्म कर सकते हैं।

सबसे पहले नेशनल वोटर्स सेवा की आधिकारिक वेबसाइट ( http://www.nvsp.in/.) पर जाएं। इसके बाद 5वें ऑप्शन ( Correction of entries in the electoral roll) पर क्लिक करें। क्लिक करते ही फॉर्म 8 ओपन हो जाएगा और अगर ऐसा नहीं होता है तो फॉर्म 8 पर क्लिक करके उसे ओपन करें। इसके बाद आपको अपने राज्य को चुनना होगा और वोटर आईडी कार्ड में जो बदलना चाहते हैं उसे फिल कर दें। फिर आपको अपने एलेक्ट्रोल रोल के सेरिएल नंबर और पार्ट नंबर को भरें। इस दौरान आपसे फोटो आइडेंटिटी कार्ड नंबर के बारे में भी पूछा जा सकता है। इसके बाद फोटो ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर अपनी पूरी जानकारी जैसे नाम, पता, और वोटर आईडी कार्ड नंबर, माता-पिता का नाम और अगर शादी हो गई है तो पति का नाम भी भरें। इसके बाद जेंडर सेलेक्ट करें और कुछ डॉक्युमेंट भी यहां भरना होगा जो जरूरी है। इसके अलावा ईमेल आईडी, फ़ोन नंबर, प्लेस और डेट भी भरें। इसके भरते ही कन्फर्मेशन मैसेज आपके पास आएगा। इसके बाद लगभग एक महीने  में  आपकी फोटो को अपडेट कर दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

BISARASAR PM AWASH बिसरासर आवास लिस्ट 2021

पीएम किसान सामान निधि ई- केवाईसी (e-kyc) पेंडिंग लिस्ट बिसरासर 2024

आयुष्मान भारत योजना क्या है