BSTC.2019 बीएसटीसी का आवेदन कैसे करें

बीएसटीसी 2019

राजस्थान बीएसटीसी 2019:- इस बार भी राजस्थान बीएसटीसी का एग्जाम होगा| Bstc Entrance exam हर साल मई में आयोजित होता है| लेकिन पिछले साल राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी(GGTU) बांसवारा ने आयोजित कर करवाया था ये Coures प्राइमरी क्लास की टीचर बने के लिए आवश्यकता होती है । ये कोर्स की अवधि 2 साल की होती है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बीएसटीसी 2019 के एप्लीकेशन फॉर्म, BSTC Form Fee ,सिलेबस ,ओल्ड क्वेश्चन पेपर्स आदि की जानकारी शेयर कि है।


राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा महत्वपूर्ण तिथि(Expected Date) : –
1.) फॉर्म भरने की शुरआती तिथि :- 14/03/201 9
2.) फॉर्म भरने की अंतिम तिथि:- - 18/04/201 9
3.) प्रवेश पत्र उपलब्ध मई 2019
4.) एग्जाम डेट:- 26 मई 2019


बीएसटीसी परीक्षा 2019 के महत्वपूर्ण बिंदु: –
1.) परीक्षा श्रेणी: – सर्टिफिकेट कोर्स
2.) प्रवेश परीक्षा का स्तर: – राज्य स्तर
3.) परीक्षा मोड: – ऑफ़लाइन
4.) परीक्षा की अवधि: – 3 घंटे
5.) कुल परीक्षा मार्क्स : – 600 अंक
6.) परीक्षा नकारात्मक मार्किंग: नहीं
7.) फॉर्म आवेदन मोड: – ऑनलाइन

बीएसटीसी करने के लिए योगयता:-
BSTC कोर्स करने के लिए कम से कम 12 वीं पास होना जरूरी है| साथ ही 12th में मिनिमम 50 परसेंट जनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए एवँ बाकी ओबीसी तथा एसएसटी विद्यार्थियों के लिए 45 परसेंट अनिवार्य है।


बीएसटीसी चयन प्रक्रिया: –
Rajasthan BSTC सिलेक्शन एग्जाम देने के बाद मेरिट लिस्ट के द्वारा आपको कॉलेज आवंटित होगी

बीएसटीसी आवेदन शुल्क:-
1.) एक पेपर आवेदन शुल्क 400 / –(सामान्य)
2.) दो पेपर आवेदन शुल्क 450 / –(संस्कृत)

बीएसटीसी ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स: –
1.) ईमेल आईडी और व्यक्तिगत मोबाइल नंबर
2.) जन्म प्रमाण पत्र (10 वीं कक्षा मार्क शीट)
3.) 12th मार्कशीट (12th का प्रवेश पत्र)
4.) पहचान पत्र या पता प्रमाण (आधार कार्ड / वोट आईडी आदि)
5.) पासवर्ड आकार की फोटोग्राफ, हस्ताक्षर
6.) जाति प्रमाणपत्र

बीएसटीसी का आवेदन कैसे करें(जब फॉर्म स्टार्ट हो तब) :-

1.) सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे। या नीचे दी गई एप्लीकेशन अप्लाई फॉर्म लिंक पर क्लिक करें
2.) एप्लीकेशन अप्लाई फॉर्म लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। एक फॉर्म रजिस्ट्रेशन का और दूसरा लॉगइन का
3.) फॉर्म भरने के लिए फोटो की साइज50 KB एवं हस्ताक्षर की साइज 50 KB होनी चाहिए
4.) फोरम सावधानीपूर्वक सबमिट करें कथा फॉर्म कंप्लीट होने के बाद इसका प्रिंट आउट अपने पास रखें।

Comments

Popular posts from this blog

BISARASAR PM AWASH बिसरासर आवास लिस्ट 2021

पीएम किसान सामान निधि ई- केवाईसी (e-kyc) पेंडिंग लिस्ट बिसरासर 2024

आयुष्मान भारत योजना क्या है