गणतंत्र दिवस पर कविता – 26 जनवरी पर कविता हिंदी में

जब-जब लोकतंत्र से जयचन्दों को अभयदान मिलेगा,
तब-तब भारत माता असहनीय दुःख पायेगा,
जब-जब न्याय अमीरों की जागीर बनेगा,
तब-तब गरीब मुजरिम ठहराया जायेगा,
जब-जब मिडिया टीआरपी की भूखी होगी,
तब-तब अर्धसत्य दिखाया जाएगा,
जब-जब फिल्में अश्लीलता परोसेंगी,
तब-तब कई ज़िंदगियाँ तबाह होंगा ,
जब जब इतिहासकार मुगलों की जयकार करेंगे,
तब-तब युवा दिग्भ्रमित होगा,
जब-जब साहित्य समाज में विष घोलेगा,
तब-तब भारत का पतन होगा,
जब-जब शिक्षा से नैतिकता गायब होगी,
तब-तब अगली पीढ़ी नालायक होगी,
जब-जब किसान खून की आँसू रोयेंगे,
तब-तब महंगाई सबको रुलाएगी,
जब-जब तथाकथित बुद्धिजीवी समाज को भटकाना चाहेंगे,
तब-तब राष्ट्रभक्त उन्हें धूल चटाएंगे,
जब-जब लोग अपने कर्तव्यों को भूलेंगे,
तब-तब अधिकार राष्ट्र के लिए घातक होगा,
जब-जब योग्य, लेकिन चरित्रहीन लोग, युवाओं के आदर्श बनेंगे,
तब-तब नई पीढ़ी के चरित्र का भी घोर पतन होगा,
देशभक्तों, घोर निंद्रा अब तो त्यागो,
इससे पहले की राष्ट्र खंडित-खंडित हो जाए,
खड़े सैनिक सीमा पर, देश के लिए मरने को,
जरा भी गैरत बची हो तुममें, तो तुम देश के लिए जियो तो सही…

Comments

Popular posts from this blog

BISARASAR PM AWASH बिसरासर आवास लिस्ट 2021

पीएम किसान सामान निधि ई- केवाईसी (e-kyc) पेंडिंग लिस्ट बिसरासर 2024

आयुष्मान भारत योजना क्या है